Digiqole Ad Digiqole Ad

लडकियों को खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

 लडकियों को खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

हिरणमगरी थाना पुलिस ने लड़कियो की खरीद फरोख्त कर शारीरिक शोषण करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अन्तर्राजीय गिरोह के अभियुक्त गरीब व भोली-भाली लडकियो को दिल्ली से अपने सम्पर्क वालो को बेच देते थे, जहाँ उनका शारीरिक व मानसिक शोषण होता था.

जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को सेवा मंदिर के स्वधार गृह की काउंसलर निशा फील्ड ने पुलिस को बताया की काउंसलिंग के दौरान एक लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई जिससे इन लड़कियों पर हुए अत्याचार का पता चला.

पीडिता ने काउंसलर को बताया कि संजय नाम का एक लड़का मेरे पड़ोस में रहता था, मैं उसे अपना मुह बोला भाई मानती थी, चार माह पहले वो मुझे काम के लिए दिल्ली ले गया जहाँ उसने एक भगवतीलाल और छोटू को बेच दिया, दोनों ने मेरा शोषण किया. उसके बाद उन्होंने मुझे एक पिंटू नाम के व्यक्ति को बेच दिया, और पिंटू ने उदयपुर निवासी राजकुमार को बेच दिया. और राजकुमार ने बंजारा बस्ती में एक विजय उर्फ़ पप्पू को बेच दिया जिसने मेरा तीन माह तक शोषण किया.

पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी द्वारा मामले का अनुसन्धान शुरू किया गया जिस पर हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीना एवं टाम ने गिरोह के भाग्वातिलाला, राजकुमार उर्फ़ राजू, विजय उर्फ़ पप्पू, पिंटू तेली को गिरफ्तार किया.

टीमः- दिनेष सउनि,  हेड कांस्टेबल वसनाराम, देवेन्द्रसिंह, कांस्टेबल समुन्द्रसिंह, मुकेष व विधा म.का.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *