शहर में रिक्त भूखंडों के बारे में रिकार्ड देखें और मौके की सर्वे करें: जिला कलक्टर

 शहर में रिक्त भूखंडों के बारे में रिकार्ड देखें और मौके की सर्वे करें: जिला कलक्टर

उदयपुर, 5 फरवरी। शहर में निगम के खाली भूखंडों के संबंध में चल रहे विवाद को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने गंभीरता से लिया है और शनिवार को यूआईटी सचिव अरूण हसीजा और नगरनिगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ के साथ ही संबंधित अधिकारियों की एक बैठक लेते हुए विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.

कलक्टर मीणा ने कहा कि शहर में नगर निगम को पूर्व में जो भी कॉलोनियां हस्तांतरित हुई हैं उनके संपूर्ण रिकार्ड की जांच करें और समस्त पत्रावलियांे रिकार्ड का आंकलन करते हुए भूखंडों का चिह्नीकरण करें। कलक्टर ने समस्त भूखंडों की मौके की भी जांच के लिए दल बनाकर भौतिक सत्यापन करने और वर्तमान में इन पर काबिज लोगों के दस्तावेजों की भी जांच करते हुए इसकी वैधता की जानकारी लेंने के निर्देश दिए। कलक्टर ने इस संबंध में निगम अधिकारियों को संपूर्ण सर्वे उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.

निगम भी चाहता है स्थिति स्पष्ट हो: बारहठ
नगर निगम आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि नगर निगम प्रशासन भी चाहता है कि भूखंडों के संबंध में हो रहे विवाद में आमजन के बीच स्थिति स्पष्ट हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 272 भूखंडों को लेकर जो विवाद किया जा रहा है उसमें किसी भी पक्ष के पास कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं हैं. निगम के पास भी वर्तमान में ऐसी कोई सूची नहीं है. निगम द्वारा भी खाली भूखंडों के बारे में सूची तैयार की जा रही है, ऐसे में जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Related post