भूपालपुरा थाना एवं डीएसटी की कार्यवाही: अवैध हथियारों सहित एक गिरफ्तार


शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) की संयुक्त कार्यवाही में एक अभियुक्त को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया.
भूपालपुरा भवानी सिंह थानाधिकारी ने बताया कि आज पुलिस टीम ने सेन्ट पॉल स्कूल के पास नाकाबन्दी की थी जिसके चलते अभियुक्त गौतम उर्फ नन्दु चौहान निवासी हरिजन बस्ती, चैहानपुरा, नाड़ाखाड़ा, सूरजपोल को अवैध देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त ने जब्त अवैध पिस्टल व रिवाॅल्वर सहित कुल तीन हथियार जनवरी 2022 में मध्यप्रदेश से खरीदना बताया, जिनमें से वह एक अवैध देशी कट्टे के साथ सविना थाना पुलिस द्वारा ग्रिफ्तार कर जेल गया था। जेल से बाहर आते ही शेष बचे दोनों हथियारों देशी पिस्टल व रिवाल्वर को बेचने हेतु ग्राहक ढूंढ रहा था। उसी दौरान अभियुक्त गौतम उर्फ नन्दु चैहान को मुखबीर की सुचना पर अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीमः- भवानी सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना भुपालपुरा, दलपत सिंह पु.नि. प्रभारी जिला स्पेशल टीम, बद्रीलाल सउनि, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण थाना भुपालपुरा, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, धर्मवीर, सुखदेव, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रहलाद, फिरोज खान जिला स्पेशल टीम.