विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा ‘‘रन फॉर एनवायरमेन्ट’’ का आयोजन

 विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा  ‘‘रन फॉर एनवायरमेन्ट’’ का आयोजन

उदयपुर 03 जून। जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, उदयपुर द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर उदयपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण हेतु जनजागृति दौड ‘‘रन फॉर एनवायरमेन्ट’’ Run For Environment का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा इस दौड़ को सुबह 6 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह दौड़ शिल्पग्राम से प्रारम्भ होकर रानी रोड होते हुए शौर्यगढ होटल पर आकर समाप्त होगी। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस-2022 की थीम ‘ऑनली वन अर्थ’ रखी गयी है साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा इस अवसर पर विशेष थीम ‘‘सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध’’ रखी गयी है।

कलक्टर की अपील
इस अवसर पर कलक्टर ने जिले के समस्त नागरिकों से दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पादों का उपयोग बंद करके उनके पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए जन चेतना जागृत करने एवं इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने व विश्व पर्यावरण दिवस पर्व को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की है।

Related post