अवैध देश पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार
डीएसटी एवं सूरजपोल थाना पुलिस ने एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड व डीएसटी टीम द्वारा दिनंाक 14.03.2023 को आसूचना के आधार परहनी चौहान निवासी नाड़ाखाड़ा, हरिजन बस्ती, सुरजपोल को अवैध लोडेड देशी पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस के साथ चारण होस्टल के सामने से गिरफ्तार किया.
अभियुक्त ने अब तक की पूछताछ पर उक्त देशी पिस्टल व 4 कारतूस को साहिल चौहान निवासी नाड़ाखाड़ा, उदयपुर से करीब दो माह पूर्व लाना बताया है। अभियुक्त से घटना के सन्दर्भ मेंअनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी, सूरजपोल, रणजीत सिंह स.उ.नि., कांस्टेबल राजेन्द्र, रमेश चन्द्र, दिलीप सिंह झाला पु.नि. मय डीएसटी टीम.