शराब तस्करों पर नकेल !, 40 लाख की शराब जब्त 4 गिरफ्तार – कानोड़ एवं टीडी थाने की कार्यवाही

 शराब तस्करों पर नकेल !, 40 लाख की शराब जब्त 4 गिरफ्तार – कानोड़ एवं टीडी थाने की कार्यवाही

उदयपुर जिला पुलिस द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग थानों की कार्यवाही में 40 लाख रूपये की शराब जब्त कर 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया.

कानोड़ थाना पुलिस ने दो मिनी ट्रक से करीब 35 लाख रूपये की राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया जो एक कार से दोनों ट्रको को एस्कॉर्ट कर रहे थे. पुलिस ने  शराब के 572 कार्टून, दो मिनी ट्रक व एक स्विफ्ट कार जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

वहीँ दूसरी तरफ टीडी थाना पुलिस ने करीब 5 लाख रूपये की पंजाब निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के 57 कार्टून जब्त कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

कानोड़ थाना की कार्यवाही

कानोड़ थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल ने बताया कि मुखबीर की सुचना के आधार पर धरियावद जाने वाले रोड पर गांव पिपली खेडा में नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। सेटवाना की तरफ से एक स्विफ्ट कार व उसके पीछे 2 मिनी ट्रक आते हुये नजर आए। जिसपर कार को रोका गया तो पीछे आ रहे दोनो ट्रक के चालक ट्रक को मौके पर ही छोड अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।

कार में बैठे व्यक्ति हरिराम निवासी केसरियावाद, धरियावद जिला प्रतापगढ व भंवरलाल निवासी लूणदा, कानोड जिला उदयपुर से पुछताछ की तो उन्होने उक्त दोनो ट्रक में शराब होना बताया व स्वयं द्वारा कार से उक्त दोनो ट्रक की एस्कोर्टिग करना बताया। जिस पर उक्त दोनो ट्रक को चैक किया गया तो दोनो ट्रक में राजस्थान ब्रांण्ड के अंग्रेजी शराब के कुल 572 कार्टून मिले।

टीम सदस्यः- हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह, मिठुसिंह, कांस्टेबल चेतनप्रकाश, सुनील कुमार, दशरथ, ओमप्रकाश, जालिम सिंह.

टीडी थाना की कार्यवाही

टीडी थाना पुलिस ने करीब 5 लाख रूपये की पंजाब निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के57 कार्टून कार सहित जब्त, 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया

थानाधिकारी कमलेन्द्रसिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर एन एच एक एक्सयुवी 500को रूकने हेतु टीम द्वारा हाथ से ईशारा किया गया तो कार में बैठे दो व्यक्ति कार को रोककर सर्विस रोड की तरफ भागने लगे। जिस पर टीम द्वारा पीछा कर दोनो को पकडा गया तो चालक ने अपना नाम अनुप पिता राजेष निवासी हिसार, हरियाणा व दुसरे ने अपना नाम अजय निवासी वाखास थाना नारनौद जिला हिसार, हरियाणा होना बताया। टीम द्वारा कार को चैक किया गया तो कार के अन्दर पंजाब निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के कुल 57 कार्टुन मिले। वाहन में हरियाणा नम्बर की नम्बर प्लेट मिली। जिसका उपयोग हरियाणा में व राजस्थान में आने के बाद राजस्थान नम्बर की नम्बर प्लेट का प्रयोग करते है। मामले में दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अग्रिंम अनुसंधान श्री श्याम सिंह थानाधिकारी, नाई के द्वारा किया जा रहा है।

टीम सदस्यः-

कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी, टीडी, हेड कांस्टेबल सतीश चन्द्र, जितेन्द्र, मनोज कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र जाखड, भुपेन्द्र सिंह, विकास, शान्ति लाल, मुकेश, दीपक, संजय, शंकर, रविशंकर, मनीष, विरेन्द्र

Related post