पुलिस पर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, अफीम और पिस्टल जब्त

 पुलिस पर फायरिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार, अफीम और पिस्टल जब्त

उदयपुर. नाकाबंदी में रुकवाने पर पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी को कानोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से अफीम और पिस्टल जब्त की है. थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल ने बताया कि 12 मार्च की रात में खेरोदा टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी एक  स्कॉर्पियो गाडी को रूकवाने का प्रयास किया था.

स्कॉर्पियो वाहन में बैठै अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी व स्कॉर्पिया वाहन को होटल मारवेल पर छोडकर भाग गए. उक्त स्कॉर्पियों गाडी की तलाशी में 395 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा और एक पिस्टल जब्त की थी. आरोपी के खिलाफ खेरोदा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मामले का अनुसंधान थानाधिकारी कानोड द्वारा प्रारम्भ किया गया.

कानोड थाने की गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी बाड़मेर निवासी दिनेश कुमार कोल्हापुर से डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास कर्नाटक पासिंग 6 फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस, 1 फर्जी आरसी व 2 मोबाइल व स्वयं के अलग-अलग पते के 2 आधार कार्ड मिले है.

गिरफ्तार शुदा आरोपी ने पुछताछ में पूणे, मुम्बई आदि स्थानो से क्रेटा, स्कॉर्पियो, एक्सयूवो वाहनों को चोरी कर अफीम डोडा चूरा की तस्करी करने वाले तस्करो को बेचना बताया. प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है.

Related post