खेरवाड़ा कस्बे में दिन-दहाड़े 2 लाख रुपए चोरी का खुलासा, महिला गिरफ्तार
उदयपुर. खेरवाड़ा कस्बे में दिनदहाड़े 2 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है और नाबालिग को डिटेन किया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि 1 सितंबर यानी आज ऋषभदेव निचला मांडवा निवासी बाबुलाल ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि वह निचला मांडवा में स्टेट बैंक आफ इंडियन शाखा खेरवाडा का कियोस्क (सीसीएसपी) चलाता है.
1 सितंबर दोपहर 12.30 बजे एसबीआई खेरवाड़ा शाखा से 2,12,000 रुपये विड्रोल कर कियोस्क में वितरण हेतु बैंक से निकाल कर प्रिया पान कोर्नर के आगे मोटरसाइकिल खडी कर दुकान पर सामान लेने गया था. पिछे से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक के बैग में रखे हुए 2,12,000 रुपये चोरी कर ले गया. वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.
प्रकरण में थानाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम गठन किया गया. कस्बे खेरवाडा के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन एंव विश्लेषण किया गया. घटना में बाइक के बैग से पैसे लेकर भागने वाले बाल अपचारी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान किया. जिस पर बाल अपचारी को निरूद्व नियमानुसार पुछताछ कि गई.
जिस पर उक्त बाल अपचारी द्वारा घटना कारित करना बताया एंव रुपए को अपनी मां को ले जाकर देना बताया. जिस पर उक्त महिला डूंगरपुर निवासी शायरी से चुराई हुई राशि के विषय में पुछताछ की तो शायरी द्वारा अपने पुत्र (बाल अपचारी ) के द्वारा चुराये हुये पैसे देना बताया. जिस पर शायरी की निशादेही पर 2,12,000 रुपये घर में से बरामद कर प्रकरण में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की जाकर शत प्रतिशत बरामदगी की गयी.