उमरडा से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया

 उमरडा से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया

उदयपुर. वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के सदस्यों ने उमरड़ा गांव के पास से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया है. सोसायटी के फाउंडर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि उमरड़ा गांव के पास एक मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी.

इस पर वे अपनी टीम के अरविंद, गजेंद्र, हर्षवर्धन, नरेश प्रशांत, मोहन और नकुल के साथ मौके पर पहुंचे. वही रेंजर विजेंद्र के साथ वन विभाग भी मौके पर पहुंचा.
पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि मगरमच्छ का जबड़ा आगे से थोड़ा क्षतिग्रस्त था.

जिस पर डीएफओ अरुण कुमार के दिशानिर्देश पर मगरमच्छ को बायलोजिकल पार्क में शिफ्ट कर दिया गया. पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में सबसे ज्यादा मगरमच्छ उनके द्वारा रेस्क्यू किए गए है. वही फारेस्ट डिपार्टमेंट के बाद लेपर्ड और हायना रेस्क्यू में भी वो उनका सबसे अव्वल रहे है.

Related post