चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, पूछताछ के दौरान बदमाश ने एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदात भी स्वीकार की, दोनों मोटरसाइकिल बरामद कर दी गई है.
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि दिनांक 3 दिसम्बर को प्रार्थी नरेन्द्र मिवासी बलीचा ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद अनुसंधान के दौरान पुलिस ने भेरूलाल निवासी लाछीबो, छोटी उंदरी, नाई को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदात भी कबुली साथ ही एक माह पूर्व हेमा घाटी, छोटी उंदरी के पास अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक से 24 बोरीे गेहू की लूट की वारदात को भी स्वीकार किया है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना नाई में नकबजनी का 01 प्रकरण एवं थाना गोवर्धनविलास पर आम्र्स एक्ट का 01 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यः- संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, देवीलाल स.उ.नि. कांस्टेबल हरिसिह, हेमंत.