मेवाड़ी रनर्स राहुल, कर्णप्रताप ने रचा इतिहास, 25 दिसम्बर को उदयपुर में होगी स्टेडियम दौड़

 मेवाड़ी रनर्स राहुल, कर्णप्रताप ने रचा इतिहास, 25 दिसम्बर को उदयपुर में होगी स्टेडियम दौड़

उदयपुर के राहुल रंका और कर्णप्रताप सिंह राव ने जैसलमेर में अमृत महोत्सव के अवसर पर हुए पराक्रम दिवसपर 160 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए इतिअस रच दिया. वहीँ निदान सिंह यादव ने 50 किमी दौड़ते उए अल्ट्रा रनर का ख़िताब जीता.

राहुल, कर्णप्रताप एवं निदान सिंह उदयपुर के मेवाड़ी रनर्स ग्रुप के सदस्य है. इस ग्रुप में 100 से अधिक सदस्य है जो नियमित रनिंग एक्टिविटी करते है.

बुधवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में ग्रुप सदस्य सकती सिंह दुलावत ने बताया कि ग्रुप द्वारा आगामी 25 दिसम्बर को स्टेडियम दौड का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश से प्रतिभागी भाग लेगें।

शक्ति सिंह दुलावत ने बताया कि 25 दिसम्बर को होने वाला यह आयोजन अनोखा होगा क्यूंकि इसमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे.।

दुलावत ने बताया कि मेवाडी रनर्स की स्थापना 2017 में हुई थी। उस समय केवल दो सदस्यों से शुरू हुए इस ग्रुप में अभी 100 से अधिक सदस्य हो चुके है।

कर्ण प्रताप सिंह राव ने बताया कि मेवाड़ रनर्स की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि वे भागदौड भरी जिंदगी में कुछ समय अपने लिए निकालकर तनाव मुक्त हो सके।

इस दौरान मेवाड़ी रनर्स के दिलीप सोनी, कैलाश जैन, अनिल गुप्ता, मुकेश कुमावत, जितेंद्र पटेल, सरिका जैन, मोहित जोशी, विकासपुरी, हिमानी पटेल, पद्मिनी श्रीमाली आदि मेवाड़ी रनर्स के सदस्य उपस्थित रहे.

Related post