रन फॉर उदयपुर दौड़ कल, 70 से अधिक संस्थायें कर रही भागीदारी


- एक हजार से अधिक शहरवासी दौड़ जानेंगे शहर की विरासत को
- नारायण सेवा संस्थान के 200 से अधिक दिव्यंागबच्चें लेंगे भाग
उदयपुर। प्रताप गौरव केन्द्र एवं शहर की अनेक संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर रविवार को टाउनहॉल से शहर की विरासत को बचानें एवं उस विरासत से युवाओं को अवगत करानें हेतु स्वराज-75 के तहत “रन फॉर उदयपुर” दौड़ आयोजित होने जा रही है जिसमे शहर के 70 से अधिक संस्थायें भाग ले रही है।
कार्यक्रम संयोजतक सीए डॉ.महावीर चपलोत ने बताया कि रैली प्रातः 7 बजे टाउनहॉल से प्रारम्भ होगी जो सुरजपोल, अस्थल मन्दिर, आरएमवी स्कूल, कालाजी गोराजी, समोर बाग, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, बड़ाबाजार, भड़भूजा घाटी, मंडी की नाल, जीत का चौक, देहलीगेट, श्रमजीवी कॉलेज होते हुए टॉउनहॉल पर लगभग 10 बजे समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि दौड़ के स्टार प्रचारक के रूप में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भटट्, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी भाग लेंगे।
इसके अलावा आंयोजन में नगर निगम, उदयपुर, वन विभाग, उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति, उदयपुर आर्किटेक्ट एसोसिएशन, जीतो माइनोरिट्री राजस्थान जॉन, भारतीय जैन संगठन, उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन, हॉटल एसोसिएशन, उदयपुर ट्यूरिज्म डेवलपमेंट फाउण्डेशन ;न्ज्क्च्द्धए उदयपुर मार्बल ट्रेड एसोसिएशन उदयपुर, सीआईआरसी की आईसीएआई की उदयपुर ब्रान्च,रेडिमेड होजरी एसोसिएशन,राजसथान विद्यापीठ, पसिफिक कॉलेज उमरड़ा, पेसिफिक कॉलेज भीलों का बेदला,उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, जीतो उदयपुर चेप्टर, आईएमए, लघु उद्योग भारती, आलोक संस्थान, उदयपुर कृषि मण्डी एसोसिएशन,बार एसोसिएशन, गिट्स,होटल एसोसिएशन, रोटरी क्लब उदयपुर उदय, पुजारी परिषद जगदीश चौक,नारायण सेवा संस्थान,रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज, दक्षिणी राजस्थान होटल संस्थान,उदयपुर स्केटिंग संघ,मुक्केबाजी संघ, रेडिमेड होजरी संघ, व्यापार मण्डल उदयपुर, भारतीय जैन संघठना उदयपुर, जीतो चेप्टर उदयपुर, राजस्थान विद्यापीठ, कॉमर्स कॉलेज उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़ि़़या विश्वविद्यालय छात्र संघ, उदयपुर नर्सिंग एसोसिएशन, बड़ा़ला क्लासेस, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, रॉक वुड स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, सिख समाज उदयपुर, साई तिरूपति युवर्निवसिटी, मेवाड़ी रनर्स, मुस्कान फाउण्डेशन, सेंट एन्थोनी स्कूल, गीतंाजली युनिवर्सिटी ने अपनी सहभागिता की स्वीकृति प्रदान की है।