पेसिफिक में हुआ नवागुन्तको का स्वागत
पेसिफिक यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा फिएस्टा डी फ्रेशर 2022 नए वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए आयोजित किया गया.
सीनियर विध्यार्थियों द्धारा पारंपिक तरीके से नवागुन्तको का स्वागत कुमकुम लगाकर किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. के. के. दवे, प्रेसिडेंट पेसिफिक यूनिवर्सिटी और प्रो. एच. जी. गुप्ता, जनरल मैनेजर पेसिफिक यूनिवर्सिटी रहे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. विध्यार्थीयो द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था प्रधान प्रो. तनवीर अहमद काज़ी ने सभी नए विध्यार्थियो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में मि. फ्रेशर भाविक ओदीच्य और मिस फ्रेशर अनुश्री रही | कार्यक्रम का सफल सञ्चालन डॉ. रितु खन्ना द्वारा किया गया |