महाराणा प्रताप गौरव रन में दिखा जोश, दौड़े 400 से ज्यादा उदयपुरवाले

 महाराणा प्रताप गौरव रन में दिखा जोश, दौड़े 400 से ज्यादा उदयपुरवाले

उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जन्म जयंती से पूर्व रविवार को मेवाड़ी रनर्स उदयपुर की ओर से महाराणा प्रताप गौरव रन का आयोजन किया गया। उदयपुर के रानी रोड स्थित राजीव गांधी गार्डन पर आयोजित इस रन में 400 से ज्यादा रनर्स ने भाग लिया। जिन्होंने 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर रन के लिए दौड़ लगाई।

रेस डायरेक्टर जितेंद्र पटेल ने बताया कि रनर्स को वार्म अप के लिए सुबह पहले जुंबा सेशन दिया गया। जिसके बाद जोश भरे रनर्स ने अपनी दौड़ शुरू की। रनर्स ने 10 किलोमीटर रन के लिए राजीव गांधी गार्डन से प्रताप गौरव केंद्र और वहां से पुनः राजीव गांधी गार्डन तक रुट कवर किया।

पटेल ने बताया कि 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में दीपक माली प्रथम, एलिजा कीप्रुटो केमि द्वितीय और आफताब तीसरे स्थान लर रहे। 10 किलोमीटर महिला वर्ग में भगवती देवड़ा प्रथम, क्रिस्टीन काम्बू मुयांगा द्वितीय और शकुंतला देवी तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 5 किलोमीटर पुरूष वर्ग में जयेश रोत प्रथम, महेश बारंदा द्वितीय और शुभम तीसरे स्थान पर रहा। 5 किलोमीटर महिला वर्ग में नेहा जैन प्रथम, निहारिका माली द्वितीय और प्रिया मुर्डिया तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को आयोजको एवं अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रनर्स का जोश लगातार बना रहे इसके लिए मेवाड़ी रनर्स के शक्ति सिंह दुलावत, दिलीप सोनी, करण प्रताप, मुकेश कुमावत, राहुल रांका, पद्मिनी श्रीमाली, हिमानी पटेल, सारिका जैन, मोहित जोशी, निधान, रितेश, विकास, सुनील विक्रम ओर टीम लगातार उन्हें बुस्ट अप करती रही साथ ही सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं को संभाले रखा।

रेस के रूट डायरेक्टर ऋषभ जैन ने बताया कि महाराणा प्रताप गौरव रन में हुए 400 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए है ऐसे में जितने रजिस्ट्रेशन हुए हैं उतने ही जरूरतमंद लोगों को गांवों में एवं स्कूली बच्चो को शूज वितरित कर सेवा कार्य भी किया जाएगा।

Related post