वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दौड़ेगा लेकसिटी का बिंदास गोविंद
बिंदास और जिंदादिल जीवन के उदहारण को यथार्थ करते उदयपुर के गोविंद खारोल एक बार फिर चुनौती का सामना करने को तैयार है, इस बार वे देश की सबसे लम्बी मैराथन का हिस्सा बनने वाले है और यदि कामयाब हुए तो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो सकता है.
6 नवंबर को चंडीगढ़ से शुरू होने वाली इस सबसे लम्बी मैराथन में 36 दिन में 7500 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. इस दौड़ में देश के विभिन्न राज्यों से कई युवा धावक शामिल होने जा राहे है जिसमे उदयपुर से गोविंद खारोल है.
आपको बता दे कि गोविंद सिर्फ शरीर से दिव्यांग है पर इनके हौसलें और हिम्मत के सामने कोई शारीरिक कमी नहीं खड़ी हो सकती. गोविंद इससे पहले भी कई मैराथन, हाफ मैराथन में हिस्सा ले चुके है, वे एक शानदार साइकिलिस्ट होने के साथ कई प्रतिभाओं के गुणी है.
गोविंद ने बताया कि इस दौड़ के लिए सभी धावक 6 महिने से तैयारी में जुटे हैं, इस मैराथन का उद्देश्य कोरोना संक्रमण के बाद समाज में उपजे अवसाद को समाप्त करना हैं। इस मैराथन में धावको को देश के 62 शहरों से होते हुए जाना है.