उदयपुर के संदीप राठौर इनफ्लुएंसर क्विपो अवार्ड 2022 से सम्मानित

 उदयपुर के संदीप राठौर इनफ्लुएंसर क्विपो अवार्ड 2022 से सम्मानित

लेकसिटी के संदीप राठौड़ को इनफ्लुएंसर क्विपो द्वारा इनफ्लुएंसर क्विपो अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार इमर्जिंग मेल ट्रेवल इंस्टाग्रामर श्रेणी में प्रदान किया गया।

राठौड़ को इस अवार्ड के लिए 1200 ब्लॉगर्स में से चुना गया है। यह पुरस्कार सोशल मीडिया पर विश्व के शीर्ष इनफ्लुएंसर्स, ब्लॉगर्स, उद्यमी एवं ब्रांड्स को प्रदान किया जाता है।

इनफ्लुएंसर क्विपो ने संदीप राठौड़ की प्रशंसा करते हुए अपने संदेश में लिखा कि वो उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तथा डिजिटल दुनिया में अपनी सफलता की अमिट छाप छोड़ना चाहते हैं। नवंबर महीने में संदीप राठौड़ की कहानी को इनफ्लुएंसर क्विपो के प्लेटफार्म पर जगह दी जाएगी.

Related post