विद्या भवन पोलिटेक्निक वार्षिक समारोह “लाइफ”  संपन्न

 विद्या भवन पोलिटेक्निक वार्षिक समारोह “लाइफ”  संपन्न

उदयपुर, 21 मई,   विश्व को जलवायु संकट से बचाने के लिए भावी अभियंता व्यक्तिगत जीवन मे पर्यावरण पूरक जीवन शैली अपनाते हुए न्यूनतम प्रदूषण उत्पन्न करने वाली तकनीकों तथा इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं को विकसित करें ।

यह विचार मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक, पोलिटेक्निक के ही पूर्व छात्र संदीप गुप्ता ने विद्या भवन पोलिटेक्निक के वार्षिक समारोह “लाइफ” मे व्यक्त किये । लाइफ – लाइफस्टाइल  फॉर एनवायरमेंट थीम पर आधारित वार्षिक समारोह मे गुप्ता ने कहा कि उन्हे गर्व है कि वे विद्या भवन पोलिटेक्निक मे मिले संस्कारों से देश की सेवा कर पाए ।

समारोह मे विद्या भवन के मुख्य संचालक डॉ अनुराग प्रियदर्शी ने कहा कि मिट्टी व पानी प्रदूषण   सहित पूरे पर्यावरण को हो रहा नुकसान खाधान्न का भारी संकट पैदा करेगा । तकनिकीविदों को इसके निराकरण मे अग्रणी भूमिका निभानी होगी ।

प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने कहा कि “माता भूमि:  पुत्रोहम् पृथ्विव्या:”,इस भाव के साथ धरती के प्रति हमारा आचार, विचार, व्यहवार बनाना होगा ।

प्रकृति संरक्षक साधना मेलाना ने प्लास्टिक व पॉलीथीन से हो रहे प्रदूषण पर विशेष सत्र लेते घर, कॉलेज, ऑफिस मे आई पॉलीथिन को इको ब्रिक विधि से नियंत्रित करने की अपील की ।

इस अवसर पर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को सहजन, कीकर व सीताफल के बीज भेंट कर विदाई दी गई । कार्यक्रम मे प्राध्यापक प्रकाश सुंदरम के निर्देशन मे विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी । विद्या भवन सोसाइटी के सचिव गोपाल बम्ब, सदस्य रेवती रमन श्रीमाली, प्रो अरुण चतुर्वेदी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पूर्व अधिकारी नवीन व्यास, वृक्ष विस्तारक गोपेश शर्मा,  भरत वर्मा, सुनील जगासिया, भरत मेनारिया, सहित कई गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे ।

Related post