शिक्षा संबल आवासीय समर कैम्प में विविध गतिविधियों का आयोजन
विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के साझे मे संचालित हो रहे एक माही शिक्षा संबल आवासीय समर कैम्प में रविवार को विविध गतिविधियों का आयोजन हुआ । कैम्प मे राजस्थान के 66 राजकीय विद्यालयों के 300 विद्यार्थी भाग ले रहें हैं I
विश्व माहवारी स्वास्थ्य दिवस पर किशोरियों के साथ विशेष सत्र हुआ । विद्या भवन वेलनेस टीम की संचालिका डॉ निष्ठा ने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, हर महीने होने वाले पीरियड्स व इनसे जुड़े अन्धविश्वासों व भ्रांतियों पर चर्चा की । माहवारी क्यूँ आती है?, क्या माहवारी का रक्त अशुद्ध होता है?, वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है?, हमे आचार को क्यूँ नहीं छूना चाहिए जैसे कई मान्यताओं व सवालों के वैज्ञानिक, जैविक कारणों पर मार्गदर्शन किया ।
वहीं स्कूल पश्चात कैरियर पर सामूहिक सत्र मे विद्या भवन पॉलिटेक्निक के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने केरियर मार्गदर्शन दिया । उन्होंने कहा कि सफल होने व दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए सिर्फ नए विचार और उत्पाद का निर्माण ही जरुरी नहीं है । बल्कि, खुद को भी बार- बार गढ़ने व विशेषज्ञता हासिल की ज्यादा जरूरत है और आगे बढ़ना आवश्यक है I विद्यार्थियों ने 12 वीं के बाद आगामी शिक्षा और रोजगार को लेकर अपने सवाल पूछे I