विद्या भवन पॉलिटेक्निक में हॉल जीर्णोद्धार का उदघाटन

 विद्या भवन पॉलिटेक्निक में हॉल जीर्णोद्धार का उदघाटन

1983 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने कराया भवन सुधार व नवीनीकरण

उदयपुर, 20 अगस्त,  शैक्षणिक संस्था के विकास में प्रत्यक्ष भूमिका निभा कर पूर्व विद्यार्थी संस्था के प्रति अपना ऋषि ऋण चुका सकते हैं।

यह विचार रविवार को विद्या भवन पॉलिटेक्निक में आयोजित भवन कक्ष जीर्णोद्धार उदघाटन समारोह में व्यक्त किये गए। उदघाटन विद्या भवन सोसायटी के सचिव गोपाल बम्ब, यू सी सी आई के पूर्व अध्यक्ष कोमल एस कोठारी, शिक्षाविद प्रो अरुण चतुर्वेदी, उद्योगपति दिलीप गलुण्डिया, समाज सेवी रेवती रमन श्रीमाली ने सामूहिक रूप से किया।

उल्लेखनीय है कि विद्या भवन पॉलिटेक्निक के वर्ष 1983 में उतीर्ण विद्यार्थियों ने मिलकर एक हॉल का जीर्णोद्धार करवाया है। वर्ष 1983 बैच के विद्यार्थी निजी व सरकारी क्षेत्र के प्रतिष्ठित इंजिनीयर है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस बैच के तीन विद्यार्थियों जो हाल ही दिवंगत हुए, उनके परिवार जनों ने  भी जीर्णोद्धार में आर्थिक सहयोग दिया।

पूर्व विद्यार्थी नगर निगम के सहायक अभियंता हरीश त्रिवेदी,  प्रसिद्ध वास्तुविद अभियंता अशोक जैन व जयकांत दवे ने जीर्णोद्धार योजना की जानकारी प्रस्तुत की ।

प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पॉलिटेक्निक पूर्व विद्यार्थी संस्था के अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पूर्व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के पूर्व वरिष्ठ अभियंता नवीन व्यास ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी जिन जिन कक्षों में बैठकर पढ़े, उनका आधुनिकीकरण करवाएंगे। संचालन सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष जयप्रकाश श्रीमाली ने किया।

1983 बैच के वरिष्ठ इंजिनीयरों सुरेश जैन, संगीत मेहता, रमेश जैन, भोला दत्त शर्मा, मधुश्याम चोबिसा, मुकेश श्रीमाली, राजीव दोषी, सूर्य प्रकाश सुखवाल, जयंती लाल मोची, स्व प्रदीप तातेड़ की धर्मपत्नी का  विद्या भवन सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया । कार्यक्रम में बसंत कुमार दक, हरीश माथुर, गोपेश शर्मा, यशवंत त्रिवेदी ने भी विचार व्यक्त किये।

Related post