कराटे में उदयपुर टीम ने जीते एक स्वर्ण , 6 रजत और 8 कांस्य पदक
3rd IMAS वर्ल्ड कराटे चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर टीम के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण सहित 15 पदक जीते.
द जील मार्शल आर्ट एकेडमी के डॉयरेक्ट रेंशी हरीश कुमार सावरिया ने बताया कि जयपुर में 27-28 मई को आयोजित आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने काता और कुमिते स्पर्धाओं में भाग लिया और जीत हासिल की.
रेंशी हरीश कुमार सावरिया ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में लेखांश कावड़िया ने स्वर्ण, हर्षवर्धन राव ने रजत, साकेत सावरिया ने 2 कांस्य, यक्ष रावत ने रजत और कांस्य, किंजल पटेल ने रजत, मेघांशी कावड़िया ने कांस्य, मिशिका साल्वी ने कांस्य, तुषार मंडोवरा ने कांस्य, दिवांक जैन ने रजत और भाविन अनेजा ने रजत पदक जीते और जूनियर वर्ग में मंशय व्यास ने रजत और कांस्य, यश कोठारी ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया !
उदयपुर टीम के कोच विकास साल्वी और टीम मैनेजर मयंक कावड़िया थे. इस टूर्नामेंट में भारत सहित नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था