दुकान के गल्ले से रूपये चुराने वाला गिरफ़्तार
हिरणमगरी थाना पुलिस ने हिरण मगरी के सेक्टर 5 में एक दुकान के गल्ले से रूपये चुराने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रार्थी सोमित जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 फ़रवरी को वह अपनी दुकान पर अपने पिताजी को बैठा कर घर के अंदर गया था तभी एक युवक आया और गल्ले से 7500 रूपये चुरा कर भाग गया.
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा द्वारा टीम घठित कर अनुसन्धान में एक अभियुक्त किशन उर्फ़ बाबु निवासी बंजारा बस्ती बिलिया, सविना को गिरफ्तार किया गया. साथ ही लूटे गये रूपये भी जब्त किये गए.