Digiqole Ad Digiqole Ad

एक लाख की लूट के 3 आरोपी वारदात के 24 घंटो में गिरफ्तार

 एक लाख की लूट के 3 आरोपी वारदात के 24 घंटो में गिरफ्तार

शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को 1 लाख रूपये लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने 24 घंटो में वारदात का खुलासा करते हुए न सिर्फ बदमाशो को धरदबोचा बल्कि लूट की राशि भी बरामद कर दी.

घटना 10 फ़रवरी की है, प्रार्थी मोहम्मद शकील जो की एक ऑटो चालक है ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे स्टेशन जा रहा था, कि रास्ते में तीन लोगो ने उसका ऑटो रुकवाया, व चाकू निकाल कर धमकाया, मारपीट की और ऑटो में रखा एक बैग में जिसमे 1 लाख रूपये नकद, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सभी कागजात ले कर भाग गए. पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तीनो आरोपीयों की पहचान इमरान उर्फ डकैत निवासी किशनपोल, कच्ची बस्ती, रफीक उर्फ भययू निवासी गवर्नमेन्ट प्रेस, जरीना, कच्ची बस्ती एवं सलीम निवासी सवीना के रूप में हुई.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार ने घटना की गम्भीरता को देखते हुये घटना में शामील अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे जिस पर अशोक कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर व जरनैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में सुरेश विश्नोई उ0नि0 थाना सुरजपोल मय टीम द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू की गई.

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर तन्त्र के सहयोग से वारदात में शामिल तीनो अभियुक्तों को 24 घंटे मे केवडे की नाल क्षेत्र से गिरफतार किया एवं लूट की राशि भी बरामद की गई है। अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि स्वयं के लिये नशीले पदार्थ खरीदने के लिये उक्त घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त  ईमरान उर्फ डकैत के विरूद्व लूट, चोरी,  मारपीट, अपहरण, आर्म्स एक्ट, जुआ एवं लपकागिरी के करीब दो दर्जन प्रकरण व मुलजिम भयु हुसैन के विरुद्ध जुआ तथा लपकागिरी के आधा दर्जन प्रकरण शहर के विभिन्न थानो पर दर्ज है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीमः- हेड कांस्टेबल शरीफ खान, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल सुमेर सिंह, शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, राघवेन्द्र, हरफूल, शिवकुमार व हेमन्त

विशेष भूमिकाः- कांस्टेबल सुमेर सिंह व शिवकुमार

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *