एमडीएस के 23 विद्यार्थियों का सी. ए. फाउन्डेशन में चयन

 एमडीएस के 23 विद्यार्थियों का सी. ए. फाउन्डेशन में चयन

एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल उदयपुर के 23 विद्याार्थियों ने सी.ए. फाउन्डेशन की परीक्षा उर्त्तीण कर पुरे विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। एमडीएस के टस्ट्री डॉ. रमेशचन्द्र सोमानी व पुष्पा सोमानी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को माला पहनाकर, पारितोषित व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

एमडीएस में संचालित एडवांस एकेडमिक प्रोगाम के तहत कॉमर्स संकाय में यह अद्वितीय परिमाण प्राप्त किया । एमडीएस की मेघा पालीवाल (314/400),  गीतिका अग्रवाल (292/400), हर्षिल धींग (265/400), श्रेष्टा माहेष्वरी (265/400), कुणाल पौदार (257/400), युक्ति मारू (254/400), आर्यन बापना (247/400), सार्थक मोहन भारद्वाज (246/400), हर्ष जैन (244/400), हरीश छतवानी (243/400), तनिष्क जैन (240/400), हिमांशी नाहर (237/400) रक्षित पटेल (236/400), श्रेया जैन (230/400), प्रथम जैन (225/400), सेजल माहेष्वरी (224/400), आदित्य चम्पावत (224/400), प्रिंची आतरे (222/400), पूर्वी गुप्ता (219/400), स्तुति जैन (216/400), प्रयुल जैन (214/400), मोहम्मद हुजैफा (211/400), एवं रीया माहेष्वरी (209/400), ने सी.ए. फाउन्डेशन की परीक्षा उर्त्तीण कर अपने परिवारजनों, विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related post