उदयपुर नगर निगम ने पेश किया 385 करोड़ रूपये का बजट

 उदयपुर नगर निगम ने पेश किया 385 करोड़ रूपये का बजट

उदयपुर नगर निगम के मौजूदा बोर्ड द्वारा आज शनिवार दिनांक 12 फरवरी 2022 को बजट प्रस्तुत किया गया. शहर महापौर जी.एस टांक की अध्यक्षता में वित्त समिति अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने कुल 385 करोड़, 96 लाख 63 हज़ार रूपये का बजट पेश किया. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप-महापौर परस सिंघवी, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहट, के साथ भाजपा और कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहे.

विपक्ष के हंगामे के बीच हुए इस बजट कार्यक्रम में उदयपुर शहर विकास के लिए प्रस्ताव दिए गए जिसमे अधिकतर पुराने ही थे.

पार्षदों को मिलने वाला 3700 रूपये के भत्ते को बढाकर 10,000 करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का फैसला भी किया गया.

उदयपुर नगर नगम द्वारा प्रस्तुत 385 करोड़ रूपये के बजट में रखे गए प्रस्ताव

• देहली गेट पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए युआईटी को अंशदान 500 लाख रूपये
• गुलाब बाग विकास के लिए 50 लाख रूपये
• आयड़ नदी के विकास के लिए 550 लाख रूपये
• सडको के रख रखाव के लिए 3900 लाख रूपये
• विविध निर्माण कार्य के लिए 652 लाख रूपये
• नालियों के रख रखाव के लिए 309 लाख रूपये
• नाला नाली निर्माण कार्य के लिए 634 लाख रूपये
• शहर में सेवरेज कार्य के लिए 250 लाख रूपये
• झीलों की सफाई कर रही डीवीडिंग मशीन के रख रखाव के लिए 128 लाख रूपये
• निगम भवन के रख रखाव के लिए 78.21 लाख रूपये
• अनुबंध पर बगीचों के रख रखाव के लिए 120 लाख रूपये
• पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए 90 लाख रूपये
• ठोच कचरा निस्तारण के लिए 16.48 लाख रूपये
• पब्लिक टॉयलेट निर्माण एवं मरम्मत के लिए 57.72 लाख रूपये
• अनुबंध पर गुटखोर रखने के लिए 248.56 लाख रूपये
• बिजली के रख रखाव के लिए 200 लाख रूपये
• केबल अंडरग्राउंड कार्य और बिजली की लाइन बिछाने के कार्य के लिए 150 लाख रूपये
• मीरा कला मंदिर के लिए 50 लाख रूपये
• हैण्ड पंप, पनघट और ट्यूब वेल के रखरखाव के लिए 65 लाख रूपये

Related post