Digiqole Ad Digiqole Ad

बड़ाला क्लासेज: सीए फाउण्डेशन टाॅपर्स का सम्मान समारोह

 बड़ाला क्लासेज: सीए फाउण्डेशन टाॅपर्स का सम्मान समारोह

द इंस्टिट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाउंडेशन दिसम्बर- 2021 की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये, जिसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचते हुए सभी टाॅप 10 रैंक्स पर कब्जा जमाया।

संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि उदयपुर की टाॅप 10 में से सभी 10 रैंक पर बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है। सभी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन बडाला क्लासेज के परिसर पर किया गया जिसमे ंविद्यार्थियों का उर्पणा पहना कर स्वागत किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं ट्राॅफी प्रदान की गई। बडाला क्लासेज के विद्यार्थी प्रियांश चपलोत ने 348 अंक प्राप्त कर उदयपुर की प्रथम रैंक हासिल की। साथ ही रितिका मारू ने 331 अंक के साथ द्वितीय स्थान, कशवी जैन ने 328 अंक ने साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ बड़ाला क्लासेस से मिले मार्गदर्शन को दिया। प्रियांश ने कहा कि आॅनलाईन क्लासेस एक विकल्प हो सकता है, परन्तु फेस-टू-फेस क्लासेस का कोई मुकाबला नहीं है। क्लास में टीचर की मौजूदगी में हर एक विषय को बारिकी से समझा जा सकता है एवं प्रत्येक समस्या का निवारण तुरन्त एवं बेहतर तरीके से मिल जाता है।

बड़ालाक्लासेज के निदेशक सीएमए सौरभ बड़ाला एवं सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि सम्मान समारोह में बड़ाला क्लासेज के फाउण्डर हिम्मत सिंह बड़ाला एवं चतर बड़ाला उपस्थित थे। साथ ही सर आदित्य बडाला, सर एस. के.जैन, सीए सुमितपाल सिंह, सीए निखिल कण्ठालिया, सीए हर्षल गांधी, सीए सुधांशु गोयल, डाॅ. नीलू कौशल, सीए अर्पित राजावत, सर शैलेन्द्र झा,सर शरद जैन, सीए पूनम हिंगड़, डाॅ प्रेरणा बडाला, सीएस पार्थवी बडाला एवं सर पंकज कोठारी उपस्थित थेे।

मंच का संचालन डाॅ. नीलू कौशल ने किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *