गोगुन्दा – पिण्डवाडा हाईवे पर कार एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 3 की मौत, दो गंभीर घायल


उदयपुर के गोगुन्दा पिण्डवाडा हाईवे पर आज एक तेज़ रफ़्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई, हादसा इतना भीषण था कि कार सवार बुज़ुर्ग पति-पत्नी एवं उनकी शादीशुदा बेटी की मौत हो गई वहीँ पति और पुत्री गंभीर घायल है.
जानकारी के अनुसार यह परिवार मुंबई के ठाणे का है और माउंट आबू होते हुए उदयपुर गुमने के लिए आरहे थे. पिण्डवाडा हाईवे पर अक्यावड के समीप इनकी कार रोड डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायलों की सहायता की और 108 एम्बुलेंस, एवं पुलिस को सूचित किया.
arlivenews से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दंपत्ति का नाम महादेव एवं इंद्रा है, इनकी पुत्री का नाम वोरसी है. वोरसी के पति नितिन मौर्या और इनकी 12 वर्षीया पुत्री नीलाक्षी गंभीर घायल है.