Digiqole Ad Digiqole Ad

हड़प ली 9 लाख की हल्दी: ट्रांसपोर्ट कंपनी से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

 हड़प ली 9 लाख की हल्दी: ट्रांसपोर्ट कंपनी से धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

हिरण मगरी थाना पुलिस ने टांसपोर्ट कंपनी और एक निजी कंपनी से धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 9 लाख रूपये के हल्दी के कन्साइनमेंट को हड़प लिया था.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामभजन शुक्ला, ब्रांच मेनेजर दिल्ली राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनकी इंरोड़ (तमिलनाडु) की शाखा में मालपानी एंड कंपनी द्वारा हल्दी का कन्साइनमेंट उदयपुर भेजा गया जो जेड.ए. कानोड़वाला के नाम से थे, जो बिल्टी काटी गई उसमे मोबाइल नंबर कंसाइनर द्वारा दिया गया और कहा गया कि उक्त नम्बर पर कॉल कर जहाँ का पता बताये जाए कन्साइनमेंट वही डिलीवर किया जाये.

रिपोर्ट में बताया गया कि माल उदयपुर में पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर पर कॉल करके उसके बतायें स्थान पर माल डिलिवर्ड कर दिया गया, लेकिन मालपानी एण्ड. कम्पनी की ओर से ट्रांसपोर्ट कम्पनी की इरोड (तमिलनाडु) शाखा को अधिवक्ता के ज़रिये नोटिस भिजवाया कि माल डिलिवर्ड नहीं हुआ ।

घटना के बाद कम्पनी को ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाईल नम्बर वाला व्यक्ति कोई धोखेबाज है, जिसने धोखाधड़ी पूर्वक माल हड़पने की कोशिश की है.

जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार के निर्देषानुसार अषोक कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व जरनैल सिह वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी के नेतृत्व में गठित टीम की गई

गुप्त तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त परेश पिता सोहन लाल पामेचा निवासी ई.विंग सोनम श्री विलास न्यु गोल्डन नेस्ट फेस 15 मीठा लाल जैन बन ग्लोव समोर भायंदर ईस्ट ठाणे, महाराष्ट्र, हाल गावगुडा, नाथद्वारा, राजसमन्द, हाल 18 समता नगर सेक्टर 4 हिरणमगरी, उदयपुर को प्रकरण में गिरफतार किया गया.

पुलिस द्वारा घटना के संबंध मंे अनुसंधान जारी है एवं धोखाधडी पुर्वक प्राप्त की गई हल्दी की बरामदगी के प्रयास जारी है।

टीमः- दिनेष कुमार स.उ.नि. कांस्टेबल किरण कुमार, रामजीलाल मांगु सिह व लोकेष रायकवाल साईबर सैल।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *