डॉ रंजना सुराणा को मिला गौरव सम्मान 2022


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर फील्ड क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में उदयपुर के डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज की व्याख्याता डॉ रंजना सुराणा सम्मानित किया गया.
यह सम्मान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, UDH विभाग के सलाहकार जी.एस. संधू, राजस्थान, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट-, उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एवं उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार – द्वारा एक कार्यक्रम में दिया गया.
डॉ रंजना सुराणा को उनके द्वारा महिला शसक्तीकरण के तहत किये गए अनेक कार्यों के लिए “गौरव सम्मान 2022” से सम्मानित किया।