शोरूम की दिवार तोड़ गुसे चोर, नकदी और सामान पर किया हाथ साफ़
उदयपुर में आये दिन चोरी, लूट का सिलसिला जारी है, बढ़ते अपराधो में आज सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा स्थित अम्बा बजाज शोरूम पर चोरी का मामला सामने आया है, चोरो ने शोरूम की दीवार तोड़ कर अन्दर रखा कीमती सामान, एवं नकदी चुरा ली. सुखेर थाना पुलिस ने अनुसन्धान शुरू कर दिया है.
शोरूम मेनेजर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह जब स्टाफ ने शोरूम खोला तो शोरूम के पीछे की दीवार का हिस्सा टुटा मिला, साथ ही एक लैपटॉप, कुछ 35-40 हज़ार रूपये कैश, आदि घायब मिला. स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसपर सुखेर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.