जिगिशा जोशी ने सीपीएस में दिया प्रेरणास्पद उद्बोधन
सेन्ट्रल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल, न्यू भोपालपुरा में बुधवार 9 मार्च को छात्र छात्राओं को अपनी संस्कृति व जड़ों से जुडे रहने का संदेश देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर ’मेवाड़ी बाई’ के नाम से छाई हुई कलाकार जिगिशा जोशी का वक्तव्य आयोजित किया गया। ”इंस्पायरो“ समूह के प्रबंधक निखिलराज सिंह की उपस्थिति से छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व लेखन नामक नई विधा का परिचय मिला।
जिगिशा जोशी अपनी मेवाड़ी बोली की विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए पिछले कई माह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
कार्यक्रम में सी.पी.एस. की चेयरपर्सन – अलका शर्मा, प्रशासनिक निदेशक – अनिल शर्मा, निदेशक – दीपक शर्मा, सह निदेशक- विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक – सुनील बाबेल, प्राचार्या – पूनम राठौड़ एवं प्रधानाचार्या – कृष्णा शक्तावत उपस्थित थे।
अलका शर्मा सदैव विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों को अपनी जड़ों से जुडे़ रहने व पारंपरिक जीवन शैली न छोड़ने का संदेश देती है। श्रीमती शर्मा ने जिगिशा जोशी के मेवाड़ी रचनाओं के प्रसतुतीकरण को इस क्षेत्र में एक बेहद प्रभावशाली कदम बताया।
प्राचार्या पूनम राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन पूनम सक्सेना ने किया।