Digiqole Ad Digiqole Ad

रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में नो स्मोकिंग डे जागरूकता अभियान संपन्न

 रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में नो स्मोकिंग डे जागरूकता अभियान संपन्न

उदयपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय संस्थान रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल चित्रकूट नगर में दिनांक-9 मरकज बुधवार को भारत विकास परिषद उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित नो स्मोकिंग डे जागरूकता अभियान के अंतर्गत कक्षा-दसवीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विद्यालय सचिव गजेंद्र भंसाली, निर्देशक राजीव जी सुराणा तथा प्रधानाचार्या कुमुद निगम ने विद्यार्थियों को भविष्य में बुरी आदतों से बचने की हिदायत प्रदान करी।

विद्यालय की अध्यापिका डॉ. आरती ने विद्यार्थियों को स्मोकिंग जैसी बुरी लत से होने वाले शारीरिक तथा मानसिक दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान करी। विद्यालय की हिंदी अध्यापिका स्नेहलता सिकलीगर ने प्रश्नोत्तरी  के परिणाम के आधार पर परिणाम घोषित किए। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के दक्ष ने प्रथम स्थान, कक्षा दसवीं की कनिष्का गोस्वामी ने तृतीय स्थान तथा ‌कक्षा दसवीं के चेतन पुष्करणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यार्थियों ने नो स्मोकिंग डे जागरूकता जैसे अभियान को अति आवश्यक बताया तथा अपना योगदान देकर इसे सफल बनाया। प्रधानाचार्या जीने ऐसे जागरूकता अभियान समय-समय पर आयोजित करवाते रहने का अपना विचार प्रस्तुत किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *