रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल चित्रकूट नगर में आयोजित हुआ -मंथन
शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल चित्रकूट नगर में 27 मार्च रविवार को कक्षा 6 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप परीक्षा -“मंथन”का आयोजन सफलता पूर्ण किया गया। इस स्कॉलरशिप परीक्षा में 4 विषयों (अंग्रेज़ी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान) को रखा गया था। विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा प्रश्न पत्रों का निर्माण किया गया।
शहर के कई अन्य विद्यालयों से विद्यार्थियों ने इस स्कॉलरशिप परीक्षा में अपना नामांकन ऑनलाइन करवाया था। लगभग 200 विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लिया। छात्र एवं छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार स्कालरशिप दी जाएगी।
विद्यालय सचिव गजेंद्र भंसाली, निदेशक राजीव सुराणा तथा प्रधानाचार्या कुमुद निगम के नेतृत्व में परीक्षा का आयोजन किया गया था।