नुक्कड़ नाटक से दिया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का सन्देश

 नुक्कड़ नाटक से दिया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का सन्देश

रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा फतेह सागर पर (टाया प्लेस, फिश एक्वेरियम) नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य बच्चों में होने वाले बदलावों से था।

विधार्थियो ने वहा उपस्थित सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। फतेह सागर पर उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

उकता शर्मा, खुशी बाबेल, आदर्श नागदा, मेहूल माली, पूजा लोहार, रिषिका राठौर,प्रीति डांगी व अन्य विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक को सफल बनाया। विद्यालय के शिक्षक वाइस प्रिंसिपल वर्षा चतुर्वेदी, प्रतीभा शर्मा, अर्चना आचार्य, खुशबू बत्रा ,गर्विता रांका व मयंक गुप्ता भी वहा मौजुद थे।

Related post