Digiqole Ad Digiqole Ad

‘‘द औरा ऑफ़ वडोदरा’’ कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

 ‘‘द औरा ऑफ़ वडोदरा’’ कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली स्थित कलाकुंभ दीर्घा में चित्र प्रदर्शनी धरोहर ‘‘द औरा आॅफ वडोदरा’’ सोमवार को प्रारम्भ हुई जिसमें देश के अनेक प्रतिष्ठित चित्रकारों द्वारा सृजित चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।

प्रदर्शनी का उद्घाटन हिंगलाज दान पुलिस महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज), बी.एस. मीना कमिश्नर (जीएसटी), संजय राव डिप्टी कमिश्नर (जीएसटी) एवं श्रीमती किरण सोनी गुप्ता निदेशक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं कला प्रदर्शनी का फीता खोल कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज के हिंगलाजदान ने कहा कि कला जीवन की आत्मा है तथा यह मानवता के विकास के लिए आवश्यक है। कमिश्नर (जीएसटी) के बी.एस. मीना ने बताया कि वे केन्द्र को हर संभव सहयोग करेंगे।

केन्द ्रनिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि विगत माह में वडोदरा में धरोहर आर्ट कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें भारत के कई प्रतिष्ठित और नवोदित चित्रकारों ने भाग लिया। इन चित्रकारों ने वडोदरा के ऐतिहासिक वैभव को अपने क्षेत्रों में वाटर कलर से चित्रित किया है। वाटरकलर से चित्रकारी करने वाले बहुत कम कलाकार है। इस कला को जीवंत तथा प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्र प्रयासरत है।

इस प्रदर्शनी में 14 चित्रकारों द्वारा रचित 100 चित्र प्रदर्शित किए जा रहे है, यह प्रदर्शनी 31 मई तक चलेगी। इस अवसर पर शर्मिला राठौड़, शबनम हुसैन, शरद भारद्वाज, सुनील निमावत, चित्रसेन, एम ए हुसैन, अमित, मैडम फी आदि उपस्थित थे। संचालन दुर्गेश चांदवानी ने किया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *