अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
सविना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार 25 अप्रैल को हनुमान जी के मन्दिर के पास, बिलिया रोड पर एक व्यक्ति गौतम चैहान पुत्र नरेन्द्र चैहान निवासी नाडा खाडा, सूरजपोल, उदयपुर को चैक किया तो उसके पास एक अवैध देशी कट्टा (पिस्टल) मिला।
जिस पर अभियुक्त को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर अवैध पिस्टल को जब्त किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।