सुखेर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: महिला की हत्या करने वाला गिरफ्तार

 सुखेर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: महिला की हत्या करने वाला गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या कर उसके पैरो में पहने कड़ो को लुटने के आरोप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, आरोपी महिला का दूर का रिश्तेदार है.

सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह राठोड ने बताया कि प्रार्थी लालुराम निवासी लखावली द्वारा 15 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई कि उसकी माता गणेशी बाई का शव एक खाली भूखंड में मिला है, शव पर घाव के निशान है साथ ही पैरो में पहने कड़े भी घायब है.  

घटना की गम्भंीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा अशोक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एंव जितेन्द्र्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी सुखेर के नेतृत्व में टीम का कर अनुसन्धान शुरू किया गया.

जांच के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई तो मृतका गणेशीबाई के दूर के रिश्ते में लगनें वाले भतीजे गोपाल गमेती निवासी बिचली गवाडी, भीलवाडा, लखावली, सुखेर जिला उदयपुर की हरकतो से संदेह होने से गोपाल गमेती से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया.

अभियुक्त ने पुछताछ पर बताया कि दिनांक 14.04.2022 शाम को वह अपने परिवार में शादी होने से शादी वालें घर पर गया था। वहां गणेशीबाई भी आई हुई थी। अभियुक्त गणेशीबाई को शराब पिलाने के बहाने से एक सुनसान जगह ले गया. अभियुक्त गोपाल ने पुलिस को बताया कि नशे में उसने गणेशीबाई के साथ छेडछाड की तो महिला ने विरोध किया और चिल्लानें की कोशिश की जिसपर गोपाल ने गंशिबाई का गला दबा दिया। फिर उसे मरा समझकर डर के मारे उसी हालात में घसीटकर रोड़ के निचे प्लाट में डाल दिया।

अभियुक्त से मृतका के पैरों के कडो के बारें में भी पूछ ताछ जारी है।

पुलिस टीम सुखेर थानाधिकारी: दलपत सिंह राठौड, रोशनलाल उनि, औंकारसिंह सउनि, हेड कांस्टेबल  नारायणसिंह, शक्तिसिंह, सोहनसिंह, भुपेन्द्रसिंह. हिम्ममतनाथ, जितेन्द्रसिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह महावीरसिंह, प्रकाश

Related post