रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में मनाया मातृदिवस

 रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में मनाया मातृदिवस

रसिकलाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में मातृदिवस अनेक तरीकों से मनाया गया प्री प्राइमरी बच्चों ने कलरिंग ऐक्टिविटी, प्राइमरी बच्चों ने कार्ड मेकिंग तथा सीनियर बच्चों ने पैराग्राफ राइटिंग के द्वारा मातृदिवस को उत्कृष्ट बनाया।

अंतर्राष्ट्रीय मातृदिवस सम्पूर्ण मातृशक्ति को समर्पित एक महत्वपूर्ण दिवस है। यह दिवस मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यह मातृदिवस सभी माताओं को सम्मानित करने और उनके बलिदान के लिए धन्यवाद देने का दिन है।

विद्यालय के सचिव गजेंद्र भंसाली, निदेशक राजीव सुराणा, विजयम्मा नायर, वर्षा चतुर्वेदी ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया

Related post