रसिकलाल एम धारीवाल स्कूल में मनाया वर्ल्ड लाफ्टर डे
रसिकलाल एम धारीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्रकूट नगर में वर्ल्ड लाफ्टर डे सेलिब्रेट किया। विद्यालय सचिव गजेंद्र भंसाली ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते तनाव को कम करना और खुशहाल जीवन जीने की कला सीखाना है।
वर्ल्ड लाफ्टर डे हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता हैं। विद्यालय के नन्हें- मुन्हे विद्यार्थियों ने लाफ्टर डे में बहुत ही उत्साह से भाग लिया तथा अपनी हँसी से विद्यालय को महका दिया। कार्यक्रम का आयोजन निदेशक राजीव सुराणा व प्रधानाचार्या वर्षा चतुर्वेदी की देख रेख में हुआ।