रसिकलाल एम धारीवाल स्कूल में मनायी गई अंबेडकर जयंती

 रसिकलाल एम धारीवाल स्कूल में मनायी गई अंबेडकर जयंती

रसिकलाल एम धारीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्रकूट नगर में आज अंबेडकर जयंती मनायी गई। यह दिवस संविधान निर्माता के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने अंबेडकर जी पर कुछ कविताएं, रचनाएं सुनाई। प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव गजेंद्र भंसाली, निदेशक राजीव सुराणा, प्रधानाचार्या कुमुद निगम,उपप्रधानाचार्या वर्षा चतुर्वेदी मौजूद थे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमुद निगम ने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर जी के जीवन से अवगत कराया उन्होंने बताया कि भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अंबेडकर जी ने अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।

डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। अंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। इसी कारण डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Related post