नांदेश्वर के पास हुए सड़क हादसे में 2 और मौत, अब तक कुल 7 लोगो की हुई मौत
बुधवार शाम नाई थाना क्षेत्र के नान्देश्वर के पास एक ओवर लोडेड पिक अप के खाई में गिरने से आज 2 और लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद मरने वालो की संख्या अब 7 हो गई है. हादसे में 3 बच्चो समेत 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी.
हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. सभी मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार खरपीना गांव के कुछ लोग सगाई समारोह में कालीवास गांव गए थे, सगाई दस्तूर से पुनः गांव लौटते वक्त पिकअप 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 5 लोगों की मौत और 16 लोग गंभीर घायल हो गए थे।