सेंट्रल पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके के तत्वाधान में नृत्य की प्रस्तुति

 सेंट्रल पब्लिक स्कूल में स्पिक मैके के तत्वाधान में नृत्य की प्रस्तुति

उदयपुर के न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सैंकडरी स्कूल में 14 अप्रैल, गुरुवार को स्पिक मैके के तत्वाधान में प्रसिद्ध नृत्यांगना मोनिसा नायक द्वारा नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।

सत्रिया नृत्य की प्रसिद्ध कलाकार मोनिसा नायक द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष इस नृत्य के संबंध में जानकारी देते हुए यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

मोनिसा नायक ने सी. पी. एस. के छात्रा – छात्राओं को नृत्य के प्रारंभिक चरण सिखाए। नृत्य की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से माखन चोरी, चिडिया की उड़ान, बिजली चमकने से भय, सूर्योदय चंद्रमा, मोर की मुद्राएँ आदि को बहुत ही मनमोहक ढ़ग से अभिव्यक्त किया गया। कृष्ण की लीलाओं के अंतर्गत प्रियंका कुमारी के द्वारा दी गई प्रस्तुति तथा हारमोनियम व तबले पर नीज़िम जी एवं अकरम जी के साथ ने सभी दर्शकों को मंत्रा मुग्ध कर दिया।

निदेशिका अलका शर्मा ने कलाकारों का बहुत ही श्रद्धा व सम्मान के साथ आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होना व ऐसी प्रस्तुति को देखना, स्वयं का व विद्यार्थियों का सौभाग्य माना।

Related post