रसिक लाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में मनाया विश्व जल दिवस

 रसिक लाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में मनाया विश्व जल दिवस

आज दिनांक 22 मार्च को रसिक लाल एम धारीवाल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों, तमन्ना पालीवाल, मनस्वी अरोरा और निशिथ डागलिया ने विश्व जल संरक्षण दिवस पर वीडियो, चित्र व स्लोगन के माध्यम से जल संरक्षण का सन्देश देते हुए लोगों को जल की महत्वता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर शिक्षिका खुशबू बत्रा व कमलेश भटनागर ने भी छात्रों को इस कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया।

Related post