टेम्पो चालक की पीट कर हत्या करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

 टेम्पो चालक की पीट कर हत्या करने के आरोप में 3 गिरफ्तार

सड़क पर हुई मामूली कहासुनी से आक्रोशित हो तीन लोगो ने एक टेम्पो ड्राईवर को बेरहमी से पीटा जिससे उपचार के दौरान टेम्पो ड्राईवर की मौत हो गई. प्रतापनगर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.

घटना 21 मार्च शाम की है जब लोडिंग टेम्पो ड्राईवर आज़ाद उर्फ़ भाया लाल निवासी मोलेला खमनोर, देबारी स्थित घाटा वाले माताजी के मंदिर की तरफ से डबोक जा रहा था, तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिलो पर सवार तीन लोगो से भाया लाल की कहासुनी हो गई जिसपर तेश में आकर तीनो ने भाया लाल को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. गंभीर घायल भायालाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोप में ओमप्रकाश टांक उर्फ पप्पु निवासी जिंक स्मेल्टर, उदयसागर चोराहा प्रतापनगर उदयपुर, महेन्द्र सिंह निवासी देबारी पाटलीया, प्रतापनगर उदयपुर तथा भगवत सिंह निवासी देबारी पाटलीया, प्रतापनगर उदयपुर को गिरफ्तार किया है.  

प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक टेम्पो ड्राईवर भाया के होने वाले ससुर सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसपर अनुसन्धान शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

वहीँ यह भी सामने आया है कि मृतक भाया लाल तेज़ गति से टेम्पो चलाते हुए तीनो आरोपी जो की बाइक पर जा रहे थे के पास से निकला जिसपर तीनो ने उसे आवाज़ लगा कर रोकने का प्रयास किया पर वह भाग गया, आगे घाटा वाले माता जी के मंदिर के पास भाया लाल का टेम्पो सड़क किनारे पलट गया और उसी समय पीछे से तीनो आरोपी भी वहां पहुँच गए जिन्होंने भाया के साथ मार पीट शुरू कर दी.

वहां मौजूद कुछ लोगो द्वारा इस मारपीट का विडियो बना वायरल भी किया गया.

मारपीट से गंभीर घायल भाया को पहले अमेरिकन हॉस्पिटल बेडवास ले जाया गया फिर वहां से एमबी अस्पताल शिफ्ट किया गया, उपचार के दौरान भाया ने डीएम तोड़ दिया.

पुलिस टीमः-प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शन सिंह, अर्जुन सिंह सउनि,पर्वत सिंह सउनि, हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह,  कांस्टेबल विष्वेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह

Related post