60 फीट नीचे नाले में फंसे श्वान के बच्चे का रेस्क्यू सफल, एनिमल एड, आपदा प्रबंधन और पुलिस का रहा सहयोग
नाले के 60 फीट अंदर फंसे छोटे से पप्पी का रेस्क्यू सफल रहा. उदयपुर के एनिमल एड की टीम के साथ साथ नागरिक सुरक्षा विभाग, हिरण मगरी पुलिस एवं स्थानीय लोगो ने मानवता और पशु प्रेम का उदाहरण देते हुए तीन घंटो की मशक्कत के बाद श्वान के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार दिनांक 25 मार्च को आवरी माता के पीछे सेंट्रल एरिया से एक पशु प्रेमी ने एनिमल एड हेल्पलाइन पर फोन कर बताया कि एक छोटा श्वान का बच्चा नाली में फंसा हुआ है एवं लगातार उसके चिल्लाने की आवाज आ रही है. तभी मौके पर एनिमल एड की सचिव नेहा सिंह बनियाल और सह संस्थापक कलेयर अब्राहिम के निर्देशन पर एनिमल एड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.
टीम के लक्ष्मण सिंह राठौड़ एवं माधव सिंह ने देखा कि नाले के 60 फीट अंदर से श्वान के बच्चे की आवाज आ रही थी. एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीनदयाल गोरा द्वारा हिरणमगरी पुलिस स्टेशन से निवेदन करके जेसीबी की व्यवस्था करवाई साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग की आपदा राहत टीम को सूचित कर सहायता के लिए बुलाया.
एनिमल एड रेस्क्यू टीम, हिरणमगरी पुलिस टीम, आपदा राहत टीम वह स्थानीय लोगों वह पशु प्रेमी नरेश पाल जाट की मदद से रात 10: 30 बजे से रेस्क्यू स्टार्ट किया वह रात 1:00 बजे श्वान का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
इस तरह का कोई हादसा या किसी प्रकार के लावारिस जानवर घायल बीमार एक्सीडेंट वह किसी प्रकार की पशु क्रूरता देखे तो एनिमल एड हेल्पलाइन पर सूचित करें
हेल्पलाइन नंबर 9829843726