शादी से इंकार किया तो थप्पड़ और लातो से युवती को पीटा
हाथीपोल थाना पुलिस ने युवती के साथ छेड़ छाड़ और मारपीट के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक, युवती से शादी के लिए दबाव बना रहा था.
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रौनक निवासी खेरवाड़ा हाल नीमच खेड़ा ने 15 मार्च को हॉस्टल के गेट पर हाथ पकड़ा और धमकाया कि शादी नहीं करेगी तो जान से मार दूंगा, यह कहते हुए उसने युवती को थप्पड़ मारा जिससे वह ज़मीन पर गिर गई, उसके बाद भी आरोपी उसे लातो से मारता रहा.
युवती को उसकी सहेली ने बीच बचाव कर छुड़ाया. आरोपी जाते हुए युवती का फ़ोन भी छीन कर ले गया.
पुलिस ने धारा 341, 323, 354 के तहत मामला दर्ज कर अनुसधांन प्रारभ्भ किया.
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये.
गोपालस्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व महेन्द्र पारिक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के निर्देशन में गोपाल चंदेल थानाधिकारी मय टीम व साईबर सेल से तकनीकी सहयोग से अभियुक्त रोनक पिता गणेश लाल निवासी गावं घोडी फला विहरी, ऋषभदेव, खेरवाडा उदयपुर, हाल नीमच खेडा, अम्बामाता को दिनांक 17.03.2021 को नीमच खेडा में दबिश दी जाकर डिटेन कर प्रकरण में गिरफ्तार किया.
टीमः- निर्भयशकंर स.उ.नि., लाल सिहं हैड कानि., विनोद गुर्जर कानि, लोकेश गुर्जर कानि, धर्मपाल कानि तथा साईबर सेल से गजराज हैड कानि व लोकेश कानि