मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, और भी वारदाते खुलने की सम्भावना
सुखेर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने का प्रयास करते हुए पकड़ा है. अभियुक्त से और भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है.
पुलिस अधीक्षक राजीव पचार के निर्देशानुसार गोपाल स्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एवं महेन्द्र पारीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में मुकेश सोनी थानाधिकारी सुखेर मय टीम द्वारा मुखबीर से सूचना मिली की एक लड़का चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फ़िराक में भुवाना चौराहे पर खड़ा है.
अभियुक्त मो. शाहीद निवासी भगत सिंह नगर पुलां को भुवाना चौराहे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने उक्त मोटरसाइकिल महाप्रज्ञा विहार सुखेर से चुराना बताया.
अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है। अभियुक्त से और भी कई मोटर साईकिल चोरी की वारदात खुलने की संभावना है।
टीमः-श्लालसिंह स.उ.नि., सुरेन्द्र सिंह कानि., प्रदीप कानि. व पर्वत सिंह कानि.।