तेज़ रफ़्तार कार, स्कूटी सवार पति-पत्नी और बेटी पर पलटी, तीनो की मौत

 तेज़ रफ़्तार कार, स्कूटी सवार पति-पत्नी और बेटी पर पलटी, तीनो की मौत

उदयपुर । एक स्कूटी सवार दंपत्ति और उनकी बेटी की कार की चपेट में आजाने से दर्दनाक मौत हो गयी, हादसा 19 मार्च का है, जब उदयपुर ईसवाल रोड पर तेज़ गति से आती एक कार अनियंत्रित हो कर डीवाईडर पर चढ़ते हुए रोड के दूसरी तरफ जा रहे स्कूटी सवार पर पलट गयी.

घटना में उदयपुर के सज्जन नगर निवासी राजेश टांक (45) और आशा देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी बेटी नीलम (20) ने अस्पताल में दौरान ए इलाज दम तोड़ दिया. वही कार चालक भी इस हादसे में गंभीर घायल हो गया है.

जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पीर बाओजी के दर्शन कर के उदयपुर लौट रहे थे.

गोगुन्दा पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँच शवो को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुँचाया.

source ARLIVENEWS
…….

Udaipurwale Updates

Related post