मिलिए 9 बार प्लाज्मा डोनेट करने वाले मुकेश शर्मा से
कहते है, जान लेने से जान बचाने वाला ज़्यादा बड़ा होता है, कोरोना ने चाहे हज़ारो लाखो जिंदगियां लेली हो, पर फिर भी जिंदादिल लोग मौत से हमेशा एक कदम आगे निकल ही जाते है.
उदयपुर के मुकेश शर्मा ने पहले खुद कोरोना से जंग लड़ी फिर एक के बाद एक कई लोगो को प्लाज्मा डोनेट कर बचाया.
मुकेश ने अब तक 9 बार प्लाज्मा दिया है, वे राजस्थान में पहले और भारत मे दूसरे सबसे ज़्यादा प्लाज्मा डोनेट करने वाले व्यक्ति बन गए है.
साधारण से व्यक्तित्व वाले मुकेश में असाधारण साहस और मानव सेवा का जज़्बा है. वे कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए है, रोटरी रॉयल क्लब के अध्यक्ष है और अब तक 33 बार रक्तदान भी कर चुके है.