फैशन शों में मॉडल्स ने रेम्प पर बिखेरे जलवें
- चन्द्रवीरसिंह मिस्टर एवं हनी लखीरा मिस लेकसिटी बनीं
उदयपुर। दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान एवं क्रियेशन के संयुक्त तत्वावधान में अशोका ग्रीन में आज बिगेस्ट ब्यूटी पेजेंट मिसटर एण्ड मिस लेकसिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 100 से अधिक मॉडल्स ने रेम्प पर कैटवॉक कर अपने भीतर छिपी प्रतिभा का परिचय दिया।
कोरियोग्राफर एंव फैशन डिजायनर राजेश शर्मा ने बताया कि 4 भागों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 2-13 वर्ष के लिये प्रिंस एवं प्रिंसेस लेकसिटी, 14-18 वर्ष के लिये टीन लेकसिटी, 19 से वयस्क मिस्टर एण्ड मिस लेकसिटी तथा महिलाओं के लिये मिसेज दीवा लेकसिटी के लिये प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एनआईसीसी की निदेशक डॉ. स्वीटी छाबड़ा, कलाकार, मॉडल, बॉलीवुड सेलिब्रिटी एवं यूथ आइकन दिनेश मोहन थे। इस अवसर पर दिनेश मोहन ने कहा कि लेकसिटी की खूबसूरती उन्हें यहाँ खींच लायी है। यहाँ अनेक प्रतिभायें मौजूद है सिर्फ उन्हें तराशना बाकी है।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने वेस्टर्न, ट्रेडिशनल, किड्स एवं पार्टीवियर ड्रेसेस में 4 राउण्ड में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से विजेताओं को क्राउन पहनायें व अवार्ड प्रदान किये।
ये रहे विजेता- शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में चन्द्रवीरसिंह मिस्टर लेकसिटी बनें,दुर्गेश कुमार प्रथम रनर अप,पार्थ शर्मा द्वितीय रनर अप,मिस लेकसिटी का खिताब हनी लखीरा के नाम रहा। सुहानी कावट प्रथम रनर अप,कशिश जैन द्वितीय रनर अप रहे। उन्होंने बताया कि मिसटर एण्ड मिस टीन लेकसिटी प्रतियोगिता में वेद दक मिसटर टीन लेकसिटी के विजेता रहे। इसमें प्रथम रनर अप रौनक राव एवं द्वितीय रनर अप भाविक जैन रहें। मिस टीन लेकसिटी का खिताब शुभांगी जैन के नाम रहा। इसमें प्रथम रनर अप, हीर दीक्षित द्वितीय रनर अप रहे।
प्रिंस एण्ड प्रिंसेस लेकसिटी प्रतियोगिता में प्रिंस लेकसिटी का खिताब लखित के नाम रहा। प्रथम रनर अप नक्षत्र एवं द्वितीय रनर अप धनिश्क रहे। प्रिंसेस लेकसिटी का खिताब आराध्या के नाम रहा। उसी प्रकार प्रथम रनर अप त्रिशा एवं द्वितीय रनर अप युविका रही। इसके अलावा मिसेज दीवा का खिताब दीपिका के नाम रहा। प्रथम रनर अप कोमल सालवी एवं द्वितीय रनर अप ज्योति रही। समारोह में रिमझिम शर्मा निशा मारू,सोम्या बैराठी को स्पेशल अवार्ड दिये गये।
समारोह में अन्य अतिथियों में श्रद्धा गट्टानी, अनिल शर्मा, दीपेश हेमनानी, अरूण माण्डोत, तारिका भानूप्रतापसिंह, अख्तर सिद्दीकी ,डॉ.आनन्द गुप्ता थे। कार्यक्रम का संचालन शुभा सुराना ने किया।