अवैध रिवाल्वर जब्त, अभियुक्त गिफ्तार


खेरोदा थाना क्षेत्र के अडिन्दा में एक युवक से अवैध रिवाल्वर जब्त की गई है.
जानकारी के अनुसार अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र पिता भेरूलाल रावत निवासी गोगावतों का फला अडिन्दा थाना खेरोदा जिला उदयपुर के कब्ज़े से अवैध रिवाल्वर जब्त की गई.
अभियुक्त को गिरफ्तार कर अनुसन्धान शुरू कर दिया गया है.